कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ़ वॉर खत्म? ट्रंप के दूत सर्जियो गौर ने दिए भारत-अमेरिका ट्रेड डील के संकेत
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, फिर लौटेगी बारिश… IMD का अलर्ट, जानें UP-बिहार समेत 15 राज्यों का मौसम
ITR फाइल किया या बस डेडलाइन बढ़ने का हो रहा इंतजार?केवल 4 ही दिन बचे हैं, जान लें अंतिम तिथि चूकने के क्या हो सकते हैं परिणाम
बुरा समय आने से` पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
भारत के शीर्ष वकीलों की सूची: कानूनी क्षेत्र के दिग्गज